Saturday, May 10 2025 | Time 00:10 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


बिरनी के युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, गांव हुआ गमगीन

बिरनी के युवक की  सड़क दुर्घटना में हुई मौत, गांव हुआ गमगीन
गौतम सिंह/न्यूज़11 भारत

गिरिडीह/डेस्क: एक और होनहार युवा की जिंदगी तेज रफ्तार ने ले ली.  बतादे की बिरनी प्रखंड के मंझलाडीह गांव के 24 वर्षीय शिव आशीष कुमार की मौत गुरुवार रात सड़क हादसे में हो गई. मृतक  बद्री महतो का पुत्र था. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

शिव आशीष मंझलाडीह से सरिया थाना क्षेत्र के खैसखरी गांव बारात गया था. लौटते वक्त उसकी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि वह अकेले बाइक चला रहा था, नहीं तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था.

 

परिजनों को जैसे ही हादसे की खबर मिली, आनन-फानन में उसे बगोदर अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं. मां-बाप की आंखें नम हैं, गांव गमगीन है. घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हर संभव सहायता का भरोसा दिया. 

 

 


 

 

 
अधिक खबरें
बिरनी के युवक की  सड़क दुर्घटना में हुई मौत, गांव हुआ गमगीन
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 9:04 PM

एक और होनहार युवा की जिंदगी तेज रफ्तार ने ले ली. बतादे की बिरनी प्रखंड के मंझलाडीह गांव के 24 वर्षीय शिव आशीष कुमार की मौत गुरुवार रात सड़क हादसे में हो गई. मृतक बद्री महतो का पुत्र था. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. शिव आशीष मंझलाडीह से सरिया थाना क्षेत्र के खैसखरी गांव बारात गया था. लौटते वक्त उसकी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि वह अकेले बाइक चला रहा था, नहीं तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था.

मेडिकल दुकानदार की सड़क हादसे में मौत, देर रात घर लौटते समय हुआ हादसा
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 7:59 PM

गांडेय डाक-बंगला मुख्य मार्ग स्थित बेगाबाद थाना क्षेत्र के जेरुआडीह गांव के पास बुधवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस को कुछ जानकारी दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की टीम पहुंची टुंडी, पिंकू दास के परिजनों से मिलकर न्याय का दिलाया भरोसा
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 7:31 PM

टुंडी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ गांव में रविवार को ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की एक टीम ने पुलिस की कथित पिटाई से मारे गए पिंकू दास उर्फ संजय दास के परिजनों से मुलाकात की. टीम ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया.

बगोदर के खिलाड़ियों ने कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में दिखाया दम, 14 मई को जिला स्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 3:49 PM

प्लस टू उच्च विद्यालय बगोदर में प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्गों में एकल एवं युगल कैटेगरी के मुकाबले हुए.

सीआरपीएफ जवान के शव पैतृक गांव चपुवाडीह पहुंचते ही गांव हुआ गमगीन, पूरा गांव में शोक की लहर
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 8:20 PM

सीआरपीएफ जवान कालेश्वर दास की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी.. आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चपुआडीह लाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई.. सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें सलामी दी और श्रद्धांजलि अर्पित की. द्वितीय कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार यादव और सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह ने उन्हें सलामी दी.