गौतम सिंह/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: एक और होनहार युवा की जिंदगी तेज रफ्तार ने ले ली. बतादे की बिरनी प्रखंड के मंझलाडीह गांव के 24 वर्षीय शिव आशीष कुमार की मौत गुरुवार रात सड़क हादसे में हो गई. मृतक बद्री महतो का पुत्र था. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
शिव आशीष मंझलाडीह से सरिया थाना क्षेत्र के खैसखरी गांव बारात गया था. लौटते वक्त उसकी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि वह अकेले बाइक चला रहा था, नहीं तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था.
परिजनों को जैसे ही हादसे की खबर मिली, आनन-फानन में उसे बगोदर अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं. मां-बाप की आंखें नम हैं, गांव गमगीन है. घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हर संभव सहायता का भरोसा दिया.