Monday, Jul 21 2025 | Time 07:15 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather: झारखंड में फिर बरसेगा कहर, 24 जुलाई से मचेगा मानसून का तांडव वज्रपात और तूफान का अलर्ट
  • गुजरात में महसूस हुए भूंकप के झटके, अरुणाचल प्रदेश में भी हिली धरती इतनी तीव्रता से आया भूकंप
झारखंड » पलामू


दवा कारोबारियों की एकजुटता समय की जरूरत: पलामू केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन की बैठक में उठी आवाज

दवा कारोबारियों की एकजुटता समय की जरूरत: पलामू केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन की बैठक में उठी आवाज
संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11  भारत 
पलामू/डेस्क: पलामू में दवा कारोबारियों की एकजुटता को समय की आवश्यकता बताते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन, पलामू के तत्वावधान में रविवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर, मेदिनीनगर में हुई इस बैठक में जिले भर के थोक दवा विक्रेताओं ने भाग लिया.
 
व्यापारिक चुनौतियों से निपटने को एकजुटता अनिवार्य
फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश शुक्ला ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यापारिक चुनौतियों से निपटने के लिए दवा व्यवसायियों की एकजुटता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने जोर दिया, "अगर हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित और मजबूत भी रहेंगे." शुक्ला ने समाज के प्रति दायित्व को रेखांकित करते हुए व्यवसाय में नैतिकता और नशा मुक्त सोच अपनाने पर भी बल दिया, ताकि आने वाली पीढ़ी एक जिम्मेदार नागरिक बन सके.
 
आंदोलन भय और शोषण से मुक्ति का माध्यम
संघ के जिला सचिव अमिताभ मिश्रा ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल व्यापारियों का नहीं, बल्कि जनसामान्य की भलाई से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि "यह आंदोलन भय और शोषण से मुक्ति दिलाने का माध्यम है." मिश्रा ने सभी साथियों से सम्मानपूर्वक, मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रलोभनमुक्त व्यापार करने का आग्रह किया.
 
संगठन सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा देने में सक्षम
फेडरेशन के मुख्य संरक्षक मृत्युंजय शर्मा ने आश्वस्त किया कि संगठन अपने सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा देने में सक्षम है. उन्होंने कोरोना काल का उदाहरण देते हुए कहा कि जब पूरा देश थम गया था, तब दवा व्यवसायी ही समाज की सेवा में सबसे आगे खड़े थे. इसके बावजूद, उन्हें सराहना की जगह उपेक्षा और अपमान झेलना पड़ा. शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे, तो फेडरेशन अपने आंदोलन को और तेज करेगा.
बैठक में संरक्षक सतीश तिवारी, किशोर जैन, सुरेंद्र अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कुलवंत नामधारी, मनोज सिन्हा, रवि अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दिनेश प्रसाद, गौरी शंकर मिश्रा, अक्षय अग्रवाल, मून जी, सूरज अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, विक्की अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में दवा कारोबारी उपस्थित रहे.
 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
राजा मेदिनीराय तीरंदाज़ एकेडमी द्वारा सम्मान समारोह संपन्न
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 2:01 PM

राजा मेदिनीराय तीरंदाज़ एकेडमी और झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, पलामू के संयुक्त तत्वावधान में नई मुहल्ला, मेदिनीनगर स्थित आनंद मार्ग स्कूल प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

टीचर की पिटाई से बच्चे की आंख फूटी, बच्चे को इलाज के लिए रांची रिम्स किया गया रेफर
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 1:47 PM

पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित मां उग्रतारा एकेडमी में पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र अंश की एक आंख बुरी तरह चोटिल हो गई है. आरोप है कि स्कूल के ही टीचर विकास कुमार उर्फ विक्की की पिटाई से बच्चे की आंख की काली पुतली फट गई.

छत से गिरने से दिहाड़ी मजदूरी करने वाये युवक की मौत, निर्माणाधीन मकान से गिर गया था
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 9:21 PM

प्रखंड स्थित बरमसिया ओपी क्षेत्र के लंका पंचायत स्थित कालियादाग गांव निवासी बारोनी महतो का पुत्र 30 वर्षीय राजेश महतो की मौत शुक्रवार की देर रात एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के छत से गिरने से हो गई. बताया गया कि मृतक रांची में रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. जो गुरुवार की रात काम के बाद उसी अपार्टमेंट की छत पर सोया था

जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 9:12 PM

हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को महुडंड के लोहबंधा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में पलामू के एएसपी राकेश सिंह, हुसैनाबाद के एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ मोहम्मद याकूब सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

उपायुक्त का पांकी दौरा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका अवासीय  विद्यालय एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना का किया निरीक्षण
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 8:44 AM

जिले की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस शनिवार को पांकी पहुंची.यहां उन्होंने सर्वप्रथम पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मियों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस,दवा भंडारण,अटेंडरों के बैठने वाले स्थानों,कोल्ड चेन का मेंटेनेंस,प्रसव गृह की स्थिति,जन औषधि केंद्र,बाथरूम की साफ सफाई,बिजली