संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू में दवा कारोबारियों की एकजुटता को समय की आवश्यकता बताते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन, पलामू के तत्वावधान में रविवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर, मेदिनीनगर में हुई इस बैठक में जिले भर के थोक दवा विक्रेताओं ने भाग लिया.
व्यापारिक चुनौतियों से निपटने को एकजुटता अनिवार्य
फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश शुक्ला ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यापारिक चुनौतियों से निपटने के लिए दवा व्यवसायियों की एकजुटता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने जोर दिया, "अगर हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित और मजबूत भी रहेंगे." शुक्ला ने समाज के प्रति दायित्व को रेखांकित करते हुए व्यवसाय में नैतिकता और नशा मुक्त सोच अपनाने पर भी बल दिया, ताकि आने वाली पीढ़ी एक जिम्मेदार नागरिक बन सके.
आंदोलन भय और शोषण से मुक्ति का माध्यम
संघ के जिला सचिव अमिताभ मिश्रा ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल व्यापारियों का नहीं, बल्कि जनसामान्य की भलाई से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि "यह आंदोलन भय और शोषण से मुक्ति दिलाने का माध्यम है." मिश्रा ने सभी साथियों से सम्मानपूर्वक, मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रलोभनमुक्त व्यापार करने का आग्रह किया.
संगठन सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा देने में सक्षम
फेडरेशन के मुख्य संरक्षक मृत्युंजय शर्मा ने आश्वस्त किया कि संगठन अपने सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा देने में सक्षम है. उन्होंने कोरोना काल का उदाहरण देते हुए कहा कि जब पूरा देश थम गया था, तब दवा व्यवसायी ही समाज की सेवा में सबसे आगे खड़े थे. इसके बावजूद, उन्हें सराहना की जगह उपेक्षा और अपमान झेलना पड़ा. शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे, तो फेडरेशन अपने आंदोलन को और तेज करेगा.
बैठक में संरक्षक सतीश तिवारी, किशोर जैन, सुरेंद्र अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कुलवंत नामधारी, मनोज सिन्हा, रवि अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दिनेश प्रसाद, गौरी शंकर मिश्रा, अक्षय अग्रवाल, मून जी, सूरज अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, विक्की अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में दवा कारोबारी उपस्थित रहे.