संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: जिले की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस शनिवार को पांकी पहुंची.यहां उन्होंने सर्वप्रथम पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मियों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस,दवा भंडारण,अटेंडरों के बैठने वाले स्थानों,कोल्ड चेन का मेंटेनेंस,प्रसव गृह की स्थिति,जन औषधि केंद्र,बाथरूम की साफ सफाई,बिजली उपकरणों की स्थिति एक्स-रे मशीन से किये जा रहे एक्स-रे आदि की जांच की.इस दौरान उन्होंने डेंटल ओपीडी में डेंटल एक्स-रे मशीन और आई ओपीडी में रीफरैक्शन मशीन की खरीद करने की बात कही.
स्वास्थ्य केंद्र की सफाई पर विशेष ध्यान देने व बारिश के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में एंटीवेनम तैयार रखने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक वार्ड एवं बाथरूम का विशेष साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये.उन्होंने कहा कि मॉनसून में सर्पदंश के मामले अधिक आते हैं.ऐसे में पर्याप्त संख्या में एंटीवेनम तैयार रखें ताकि सर्पदंश के मरीजों को मेदिनीनगर जाने की आवश्यकता ना पड़े,उनका समय बचे व तत्काल पांकी में इलाज सुनिश्चित हो.मौके पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी,सिविल सर्जन डॉ अनिल समेत अन्य उपस्थित रहे.
कस्तूरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भी निरीक्षण
पांकी पहुंची उपायुक्त द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया.इस दौरान डीसी सीधे बच्चियों के क्लासरूम पहुंची,उनसे सवाल-जवाब कर पढ़ाई के स्तर की जांच की.होस्टल की जांच के दौरान बच्चियों द्वारा रूम में पंखा नहीं होने को रेखांकित किया,बताया गया कि डबल डेकर बेड होने के कारण एहतियातन पंखा हटाया गया है,इसपर डीसी ने वाल पंखा लगाने की बात कही.वहीं होस्टल में पर्याप्त रोशनी नहीं होने संबंधी विषय पर डीसी द्वारा वार्डन से कारण पूछा गया,बताया गया कि होस्टल में कुछ निर्माण कार्य होने के कारण यह अस्थाई व्यवस्था है.इसी तरह डीसी ने अभ्यास पुस्तिका समेत छात्रों के बीच किए जाने वाले किट वितरण की जानकारी ली.उपायुक्त ने किचन का भी जायज़ा लिया,इस दौरान उन्होंने मेन्यू पर होने वाले खर्च की विवरणी की मांग की साथ ही छात्रों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही भोजन कराने पर बल दिया.इसके पश्चात डीसी ने पांकी जलापूर्ति का भी निरीक्षण किया.यहां ग्रामीणों ने उपायुक्त से प्रतिदिन जलापूर्ति नहीं होने के संबंध में शिकायत की गयी.इस पर एजेंसी द्वारा बताया गया कि नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण कभी-कभी जलापूर्ति बाधित हो जाती है.इसपर उपायुक्त ने एजेंसी के प्रतिनिधि को विद्युत विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन जलापूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही.उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पांकी में प्रतिदिन नियमित जलापूर्ति हो,इस दिशा में सभी आवश्यक कार्य करने को लेकर निर्देशित किया.मौके पर उप विकास आयुक्त,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता,सहायक एवं कनीय अभियंता उपस्थित रहे.