न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित मां उग्रतारा एकेडमी में पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र अंश की एक आंख बुरी तरह चोटिल हो गई है. आरोप है कि स्कूल के ही टीचर विकास कुमार उर्फ विक्की की पिटाई से बच्चे की आंख की काली पुतली फट गई.
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद बच्चे को आरोपी टीचर के साथ एक निजी क्लिनिक ले जाया गया. परिजनों के पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि आंख की पुतली फट गई है और ऑपरेशन के लिए उसे रांची रेफर किया गया है. परिजनों का आरोप है कि उन्हें अस्पताल में छोड़कर शिक्षक और अन्य स्कूल स्टाफ फरार हो गए.
परिजनों ने जिला प्रशासन से बच्चे के समुचित इलाज और दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, स्कूल के प्राचार्य बबन सिंह ने घटना पर सफाई देते हुए बताया कि टीचर विकास उर्फ विक्की क्लासरूम में किसी अन्य छात्र को छड़ी से मार रहे थे. इसी दौरान छड़ी टूट गई और उसका टूटा हुआ हिस्सा कोने में बैठे अंश की आंख में जा लगा. उन्होंने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को रांची भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. यह स्कूल मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज से आगे बारहलोटा हनुमान नगर में स्थित है, और घायल बच्चा भी बारहलोटा का ही रहने वाला है.