झारखंडPosted at: जुलाई 19, 2025 छत से गिरने से दिहाड़ी मजदूरी करने वाये युवक की मौत, निर्माणाधीन मकान से गिर गया था
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: प्रखंड स्थित बरमसिया ओपी क्षेत्र के लंका पंचायत स्थित कालियादाग गांव निवासी बारोनी महतो का पुत्र 30 वर्षीय राजेश महतो की मौत शुक्रवार की देर रात एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के छत से गिरने से हो गई. बताया गया कि मृतक रांची में रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. जो गुरुवार की रात काम के बाद उसी अपार्टमेंट की छत पर सोया था. इसी दौरान नींद की हालत में छत से नीचे गिरने से नीचे खड़ी एक सरिया पेट से होते हुए सिर तक घुसने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल है.