संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: राजा मेदिनीराय तीरंदाज़ एकेडमी और झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, पलामू के संयुक्त तत्वावधान में नई मुहल्ला, मेदिनीनगर स्थित आनंद मार्ग स्कूल प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह चैनपुर प्रखंड की ग्रामीण कराटे प्रशिक्षक गोल्डी कुमारी को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्हें हाल ही में मुंबई में कराटे में ब्लैक बेल्ट से नवाजा गया है. गोल्डी कुमारी वर्तमान में डीएवी स्कूल, भवनाथपुर में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं.
समारोह में मोर्चा की महिला जिलाध्यक्ष सलोमी टोपनो ने गोल्डी कुमारी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया, जबकि एकेडमी की महिला नेत्री मंजू चंद्रा ने उन्हें मोमेंटो प्रदान किया. सतीश कुमार ने गोल्डी कुमारी को 'राजा मेदिनीराय स्पोर्ट्स अवार्ड' का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
मोर्चा के सह-संरक्षक शिहान संतोष कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर मोर्चा के प्रशिक्षकों द्वारा कराटे, मार्शल आर्ट और तीरंदाजी का शानदार प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गोल्डी कुमारी का प्रदर्शन रहा, जहां उन्होंने अपने हाथ पर मोटरसाइकिल चलवाकर दर्शकों को अचंभित कर दिया.
इस अवसर पर प्रशिक्षक दीपक कुमार गुप्ता, संतन कुमार, स्केटिंग प्रशिक्षक रंजन कुमार, कस्तूरबा पाण्डु की प्रशिक्षक संगीता कुमारी, दाऊद केरकेट्टा, राजू कुमार प्रजापति, प्रदीप सिन्हा, गणेश रवि, बसंत टोपनो, नरेश यादव, आयुष कश्यप सहित कई मुहल्लेवासी और नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. सतीश कुमार ने घोषणा की कि राजा मेदिनीराय तीरंदाज़ एकेडमी भविष्य में भी पलामू के उन बच्चों को 'राजा मेदिनीराय स्पोर्ट्स अवार्ड' से लगातार सम्मानित करेगी जो खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पलामू का नाम रोशन करेंगे.