न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आपने हमेशा से थाईलैंड घूमने का सपना देखा है, तो अब वह सपना और आसान होने वाला हैं. थाईलैंड सरकार ने भारतीय और अन्य विदेशी टूरिस्ट्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसमें इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट खरीदने पर आपको देश के भीतर दो फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट्स मिलेंगी. यानी अब सिर्फ बैंकॉक या फुकेत तक सीमित रहना नहीं होगा, बल्कि आप थाईलैंड के खूबसूरत शहरों और नेचर स्पॉट्स को भी बिना ज्यादा खर्च किए एक्सप्लोर कर सकते हैं.
सपनों की छुट्टियां अब थाईलैंड में और आसान होने वाली हैं. थाईलैंड सरकार ने भारतीय और अन्य विदेशी टूरिस्ट्स के लिए एक नई ट्रैवल स्कीम की घोषणा की है, जिसमें अगर आप थाईलैंड का इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट खरीदते है तो आपको देश के भीतर दो फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट्स का लाभ मिलेगा. यह स्कीम सितंबर से नवंबर 2025 तक लागू रहेगी और पूरी यात्रा का खर्च थाईलैंड सरकार उठाएगी.
स्कीम का फायदा और कैसे चलेगी
इस योजना के तहत थाईलैंड के लोकप्रिय शहरों और पर्यटन स्थलों तक की फ्लाइट्स मुफ्त उपलब्ध होगी. एकतरफा फ्लाइट का खर्च लगभग 1,750 बाट (करीब 4,000 रुपये) और राउंड ट्रिप 3,500 बाट (करीब 8,000 रुपये) तक होता हैं. हर यात्री को 20 किलो तक का बैगेज अलाउंस भी मिलेगा. इस स्कीम को Tourism Authority of Thailand (TAT) मैनेज करेगा और इसके लिए Thai AirAsia, Bangkok Airways, Nok Air, Thai Airways, Thai Lion Air और Thai VietJet जैसी एयरलाइंस के साथ मिलकर ऑफर पेश किया जाएगा. इस पहल से सरकार को उम्मीद है कि कम से कम 2 लाख विदेशी टूरिस्ट्स थाईलैंड आएंगे, जिससे सीधे तौर पर 8.81 बिलियन बाट की कमाई होगी और कुल मिलाकर 21.80 बिलियन बाट तक की आर्थिक बढ़त होगी.
कहां और कब जाना सुरक्षित रहेगा
हालांकि मॉनसून के दौरान कुछ इलाके जैसे बैंकॉक, फुकेत, क्राबी और कोह समुई में भारी बारिश के कारण ट्रैवल मुश्किल हो सकता हैं. ऐसे समय में इन इलाकों का दौरा टालना ही बेहतर हैं. इसके बजाय खाओ सोक नेशनल पार्क, चिआंग माय और चियांग राई जैसे जगहों की यात्रा की जा सकती हैं. ये स्थल नेचर, झरने, हरे-भरे जंगल और बौद्ध मठों के लिए मशहूर हैं. चियांग राई में वट रौंग खुन और वट रोंग सुई टेन जैसे खूबसूरत मंदिर देखने को मिलते हैं.