न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर साल 26 अगस्त को महिला समानता दिवस मनाया जाता हैं. यह दिन उन संघर्षों और आंदोलनों की याद दिलाता है, जो महिलाओं ने अपने अधिकारों और समानता के लिए लड़े हैं. लेकिन आज भी दुनिया के कई देशों में ऐसे अजीबोगरीब और भेदभावपूर्ण कानून मौजूद है, जिन्हें सुनकर हैरानी होती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही कानूनों के बारे में.
महिलाओं की गवाही आधी
यमन के कानून में महिलाओं को आधा गवाह माना जाता है यानी अगर अदालत में महिला अकेले गवाही देती है, तो उसे मान्यता नहीं मिलती, जब तक कि पुरुष उसकी बात का समर्थन न कर दे.
पति की मंजूरी जरूरी
इजराइल में तलाक लेने की चाह रखने वाली महिलाओं के सामने बड़ी मुश्किल हैं. यहां यहूदी कानून के तहत महिला तब तक तलाक नहीं ले सकती, जब तक कि पति खुद उसे मंजूरी न दें.
खेल के मैदान से दूरी
ईरान में महिलाओं पर पुरुषों के खेल देखने की रोक हैं. इस्लामिक धर्मगुरुओं के फैसले के अनुसार महिलाएं फुटबॉल या अन्य पुरुषों के खेल मैदान में जाकर मैच नहीं देख सकती.
रूस में रोजगार पर रोक
कई सालों तक रूस में महिलाओं को कुछ खास नौकरियों जैसे मेट्रो ड्राइवर या जहाज पर डेक का काम करने की अनुमति नहीं थी. हालांकि 2021 में इस तरह के कई प्रतिबंध हटा दिए गए.
पाकिस्तान में मशीनों से दूरी
पाकिस्तान में कानून के मुताबिक महिलाएं मशीनों को ठीक नहीं कर सकती. माना जाता है कि यह काम पुरुषों के लिए है और महिलाओं को इससे दूर रहना चाहिए.