न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नांदेड़ और मुंबई के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वंदे भारत एक्सप्रेस अब नांदेड़ से भी दौड़ने जा रही हैं. तेज रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन यात्रियों को सिर्फ कुछ घंटों में मुंबई पहुंचा देगी. खास बात यह है कि यह ट्रेन न केवल सफर को आरामदायक बनाएगी, बल्कि तीर्थयात्रा और पर्यटन को भी नई उड़ान देगी. मुंबई और नांदेड़ के बीच सफर करने वालों का इंतजार खत्म हो गया हैं. नांदेड़-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. यह ट्रेन 28 अगस्त से नियमित रूप से यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.
नांदेड़ से मुंबई की दूरी और समय
नांदेड़ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई तक यह वंदे भारत एक्सप्रेस 610 किलोमीटर का सफर तय करेगी. ट्रेन रोजाना सुबह 5 बजे नांदेड़ से रवाना होगी और दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी। कुल यात्रा समय 9 घंटे 25 मिनट होगा.
सुविधाओं से लैस आधुनिक ट्रेन
इस वंदे भारत एक्सप्रेस में 20 कोच होंगे, जिनमें 2 एग्जीक्यूटिव और 18 चेयर कार शामिल हैं. इसमें कुल 1440 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे. ट्रेन में ऑन-बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, बायो वैक्यूम शौचालय, आधुनिक इंटीरियर, एलईडी लाइटिंग, हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट और यूवी आधारित एयर कंडीशनिंग जैसी सुविधाएं होगी.
साप्ताहिक संचालन का शेड्यूल
रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन नांदेड़ से सप्ताह में 6 दिन चलेगी और बुधवार को बंद रहेगी. वहीं, मुंबई से यह गुरुवार को नहीं चलेगी. उद्घाटन के दिन यानी मंगलवार को यह ट्रेन सुबह 11:20 बजे मुंबई से अपनी पहली यात्रा पर रवाना होगी.
पर्यटन और तीर्थस्थलों को फायदा
इस नई रेल सेवा से नांदेड़ का सचखंड साहिब गुरुद्वारा, जालना का राजूर गणपति मंदिर, छत्रपति संभाजी नगर के पास घृणेश्वर ज्योतिर्लिंग, अजंता-वेरुल गुफाएं और शिरडी जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों तक पहुंच आसान हो जाएगी. इससे धार्मिक पर्यटन और स्थानीय यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी.
रुकने वाले प्रमुख स्टेशन
नांदेड़ से निकलने के बाद ट्रेन परभणी, जालना, छत्रपति संभाजी नगर, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण, ठाणे और दादर होते हुए सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी.