सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं और अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के लिए भी समिति का गठन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्र सरकार ने देश के तीन महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों की जयंती पर विशेष आयोजनों के लिए उच्च स्तरीय समितियों का गठन किया हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इन समितियों की अध्यक्षता करेंगे. सरकार ने भगवन बिरसा मुंडा और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तीन अलग-अलग समितियों का गठन किया हैं. यह जानकारी संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना में दी गई हैं.
बिरसा मुंडा, जो 15 नवंबर 1875 को जन्मे थे, केवल एक आदिवासी नायक ही नहीं बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी भी थे. उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था और वे स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री रहे. आयरन मैन के नाम से विख्यात पटेल के सम्मान में गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का निर्माण किया गया हैं.
साथ ही, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर भी समिति बनाई गई हैं. वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे, जिनमें पहला कार्यकाल केवल 13 दिन का था, दूसरा लगभग एक वर्ष और तीसरा कार्यकाल पूरा पांच साल का रहा. उनके नेतृत्व में भारत ने 1998 में अपना दूसरा परमाणु परीक्षण सफलतापूर्वक किया. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में इन समितियों के माध्यम से इन महान नेताओं की उपलब्धियों और योगदान को यादगार बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.