न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्यार करने वालों के लिए पैसा हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है, लेकिन जयपुर के एक नौजवान ने इस समस्या का एक ऐसा अनोखा समाधान निकाला है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं. अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जाने के लिए उसने लोगों से डोनेशन मांगी, और हैरानी की बात यह है कि लोग भी उसे खुशी-खुशी पैसे दे रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
इस दिलफेक युवक का नाम राहुल प्रजापत हैं. उसने जयपुर के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स जैसे वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टावर और पत्रिका गेट के पास कुछ पोस्टर चिपकाए हैं. इन पोस्टरों पर लिखा है, "मुझे गर्लफ्रेंड को घुमाना है. पर पैसे नहीं हैं मेरे पास. प्लीज मदद करो." इसके साथ ही उसने अपने UPI अकाउंट का QR कोड भी लगाया हुआ है, ताकि लोग सीधे उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकें. यह आइडिया इतना वायरल हो गया कि लोग राहुल के इस 'प्यार की फंडिंग' अभियान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्टरों की तस्वीरों पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई को नोबेल प्राइज दे दो, प्यार के लिए भीख मांगने में भी टैलेंट चाहिए." वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "ये आईडिया मेरे दिमाग में क्यों नहीं आया?"
क्या यह एक 'इमोशनल फ्रॉड' है?
कानूनी तौर पर देखा जाए, तो यह अपील कहीं न कहीं 'इमोशनल फ्रॉड' की श्रेणी में आ सकती हैं. हालांकि, चूंकि राहुल किसी को धोखा नहीं दे रहा है और लोग स्वेच्छा से उसे पैसे दे रहे हैं, इसलिए पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. शहर में जहां लोग इन पोस्टरों को देखकर मजे ले रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर राहुल एक तरह का ट्रेंड बन गया हैं.
इस घटना को कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे है तो कुछ इसे आज के जमाने का 'लव स्टार्टअप' कह रहे हैं. जहां स्टार्टअप्स को फंडिंग मिलती है, वहीं राहुल को अपनी रिलेशनशिप के लिए डोनेशन मिल रही हैं. फिलहाल यह खबर जयपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या राहुल अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जा पाया या नहीं.