न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लखनऊ में ठाकुरगंज स्तिथ प्राइवेट स्कूल में गणित के शिक्षक ने कक्षा सात की छात्रा के साथ छेड़खानी की हैं. गलत तरीके से छूने का आरोप हैं. आरोप है कि वह 15 दिन से छात्रा को परेशान कर रहे हैं. वॉशरूम जाने पर शिक्षक अभद्र टिपण्णी करते हुए उसके पीछे जाते हैं. छात्रा के पिता अपनी बेटी को स्कूल लेने आये तो यह आपबीती बताई तो स्कूल परिसर में हंगामा मच गया. पिता ने ठाकुरगंज कोतवाली पुलिस को सुचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया उसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. पिता की लिखित शिकायत पर आरोपी शिक्षक मोहित मिश्रा व अन्य अज्ञात के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया हैं.
छात्रा के पिता के अनुसार 13 वर्षीय बेटी ठाकुरगंज स्तिथ एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं. उन्होंने बताया कि बेटी कुछ दिनों से स्कूल आने के लिए जल्दी तैयार नहीं होती थी. पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया बस स्कूल नहीं जाने की जिद्द करती रहती. पिता के अनुसार, गुरुवार सुबह स्कूल आई थी. दोपहर में छुट्टी होने पर बेटी को स्कूल लेने पहुंचे तो उन्हें वो नहीं मिली. स्कूल प्रबंधन से पूछताछ करने के बावजूद उन्होंने कुछ नहीं बताया. लगभग आधे घंटे बाद खोजते हुए स्कूल के अंदर पहुंचे तो उन्हें उनकी बेटी रोते हुए मिली. बेटी ने बताया कि शिक्षक मोहित मिश्रा गलत व्यवहार करते हैं.
यह भी पढ़े: चंबा में दर्दनाक हादसा: चलती कार पर गिरी चट्टान, 500 मीटर खाई में गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत