न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिमांचल प्रदेश के चंबा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. चुराह उपमंडल में गुरुवार को एक कार खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. 7 अगस्त की रात लगभग 9:20 पर एक स्विफ्ट कार भजराडू से श्रीगर गांव जा रही थी. तभी चलती हुई गाड़ी पर पहाड़ी से बहुत बड़ी चट्टानें गिर गईं, जिस तरह से ये हादसा हो गया और गाड़ी 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई.
हादसे के दौरान गाड़ी में 6 लोग सवार थे, जिनकी तुरंत मौके पर ही मौत हो गई. सलूनी के डीएसपी रंजन शर्मा ने इसकी पुष्ठी करते हुए बताया कि रात को पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को निकाला गया. डीएसपी ने बताया कि सभी कार सवार चंबा के चुराह उपमंडल के रहने वाले थे. ये घटना किसी मानवीय भूल के चलते नहीं हुई. मृतकों को सिविल हॉस्पिटल तीसा पहुंचा दिया गया हैं, जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
यह भी पढ़े: कनाडा में भारतीयों की मौत का बढ़ता आंकड़ा चिंता का विषय, हत्या और आत्महत्या बन रही बड़ी वजह