प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग यूथ विंग ने एक बार फिर सामाजिक गतिविधियों की मिसाल पेश की है. यह संस्था हर मौसम और त्योहार में अपनी सक्रियता दिखाती है, लेकिन भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन पर इनकी पहल दिल छू लेने वाली है. लगातार तीसरे वर्ष संस्था ने हजारीबाग शहरी क्षेत्र में बहनों के आवागमन की सुविधा के लिए 7 टुक-टुक की निःशुल्क सेवा शुरू की है. यह टुक-टुक बड़ा बाजार जैन मंदिर परिसर से रवाना हुए और दिन भर शहर के विभिन्न इलाकों में बहनों को मुफ्त में आने-जाने की सुविधा प्रदान करेंगे रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग ने यह कार्यक्रम से शहरवासियों का दिल जीत लिया. मातृ-शक्ति के आवागमन को सहज और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से संस्था ने निःशुल्क सात टोटो सेवा की शुरुआत की.
इस सेवा का विधिवत शुभारंभ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया. यह उनके हाथों से माताओं-बहनों के लिए एक स्नेहिल और सच्चा रक्षाबंधन का तोहफ़ा बन गया. वहीं दूसरी ओर ढोल ताश एवं आतिशबाजी के बीच कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ. हजारीबाग यूथ विंग ने यह सेवा लगातार तीसरे वर्ष प्रदान की, जो अब एक सामाजिक परंपरा का रूप ले चुकी है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टोटो सेवा के माध्यम से रक्षाबंधन के दिन बहनों को घर से मायके और अन्य स्थलों तक सहजता से पहुंचाने की व्यवस्था की गई. सुविधा के लिए पहले से टोटो चालकों के संपर्क नंबर जारी किए गए थे, जिससे बहनों को समय पर और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल का संस्था के संरक्षक, अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया. इसके बाद सेवा का श्रीगणेश पूरे उत्साह और आशीर्वाद के साथ हुआ. उपस्थित माताओं-बहनों ने इस पहल को खुले दिल से सराहा और इसे सच्चा भाईचारे का प्रतीक बताया.
इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संस्था ने दो संयोजक जयप्रकाश खंडेलवाल एवं रोहित बजाज को जिम्मेदारी सौंपी, जिन्होंने पूरी निष्ठा से अपना योगदान दिया. गौरतलब है कि पूरा सावन हजारीबाग यूथ विंग के सेवाभाव से सराबोर रहा. सावन के महीने में संस्था ने बुढ़वा महादेव मंदिर में आने वाले शिवभक्तों के लिए लगातार सेवा प्रदान की, और पूर्णिमा-रक्षाबंधन के इस शुभ दिन पर मातृ-शक्ति को सम्मानित करते हुए यह विशेष टोटो सेवा दी. रक्षाबंधन का यह दिन केवल राखी और मिठाई का ही पर्व नहीं, बल्कि निःस्वार्थ सेवा, सुरक्षा और सम्मान का सजीव उदाहरण बनकर हजारीबाग की स्मृतियों में दर्ज हो गया.
बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग द्वारा हमेशा ही उत्कृष्ट और समाजोपयोगी कार्य किए जाते हैं. आज केवल रक्षाबंधन ही नहीं, बल्कि हर त्यौहार पर यदि कहा जाए तो हजारीबाग में सबसे अग्रणी रूप से सेवा करने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग ही है. इस कार्य के लिए संस्था के सभी सदस्यों को मैं हृदय से बहुत-बहुत बधाई और अनंत शुभकामनाएँ देता हूँ. रक्षाबंधन का यह पवित्र त्योहार भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का सबसे बड़ा प्रतीक है. आप बहनों के लिए यह निःशुल्क टूक टूक सेवा उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि वे अपने भाइयों तक पहुँचकर इस पावन पर्व को मना सकें यह सेवा सच में भाईचारे और मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत उदाहरण है. संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि मातृ-शक्ति और बहन-बेटियों के सम्मान का प्रतीक है. हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षित, सम्मानजनक और प्रेमपूर्ण वातावरण तैयार करना है. हमें गर्व है कि यह पहल अब हजारीबाग की पहचान बन चुकी है और लोग पूरे मन से इसका स्वागत करते हैं.
संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हर बहन की मुस्कान हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है. पूरे सावन महादेव की सेवा करने के बाद रक्षाबंधन पर यह निःशुल्क टोटो सेवा देना हमारे लिए आध्यात्मिक और सामाजिक दोनों रूप से संतोष का अवसर है. हम चाहते हैं कि यह सेवा आने वाले वर्षों तक निरंतर चलती रहे और औरों के लिए भी प्रेरणा बने. इस कार्यक्रम में संस्था के अभिभावक स्वरूप सुरेंद्र खण्डेलवाल,संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,अध्यक्ष करण जायसवाल,सचिव रितेश खण्डेलवाल,सह सचिव अभिषेक पांडे, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश खण्डेलवाल, रोहित बजाज,संस्था के मार्गदर्शक संजय कुमार,विकाश केशरी,कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल,राजेश जैन,कूल्तार सिंह,प्रवेक जैन,बिपिन जैन,अतिशय जैन,आर्यन प्रसाद, रंजन चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: बदहाल सड़क से गिरते-पड़ते स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को असमय ही याद आने लगी है कीचड़नुमा होली, जिम्मेदार बने लापरवाह