न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई और एयर स्ट्राइक के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर बाहरागोड़ा के कई स्कूलों में बुधवार बच्चों को एहतियात के तौर पर आतंकी हमले के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही घायलों के बचाव की जानकारी दी गई. इस अवसर पर बाहरागोड़ा के खांडामौदा पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय,मानुषमुड़िया प्लस टू उच्च विद्यालय , जयपूरा प्लस टू उच्च विद्यालय , पारुलिया प्लस टू उच्च विद्यालय,केसीसी संस्कृत मध्य विद्यालय,जांझीया प्लस टू उच्च विद्यालय समेत कई सारे स्कूलों में अपने अपने एच एम के अध्यक्षता में सायरन बजाकर बच्चों को विभिन्न तरीके से सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को सुरक्षित उपाय बताया गया. कई विद्यालयों में अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों को मॉकड्रिल का अभ्यास कराया गया.खांडामौदा पीएम श्री स्कूल में 590 बच्चे मॉक ड्रिल में भाग लिए.बताया गया की छात्रों को आपातकालीन स्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने के बारे में जागरूक करना था.इस बात का ध्यान रखा जाए कि बच्चों के बीच किसी तरह का डर का माहौल नहीं बनना है.आपातकालीन स्थिति में कैसे निपटना है,इसके लिए मॉक ड्रिल करना है वीडियो में जैसा दिखाया गया है.मौके पर एच एम कमल कुमार,छोटा भुजंग टुडू, सच्चिदानंद सतपति आदि उपस्थित थे.