झारखंड » जमशेदपुरPosted at: मई 09, 2025 बहरागोड़ा के सुवर्णरेखा नदी में तैरता हुआ मिला युवक का शव, पुलिस जाँच में जुटी

न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क:- शुक्रवार की सुबह को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सुवर्णरेखा नदी में बनाबुड़ा घाट के समीप तैरता हुआ बनकटा पंचायत के बनकटा गांव निवासी राजू सिंह (26) नामक युवक शव बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जब सुबह को शौच के लिए गए थे.नदी तट गए तब लोगों ने एक युवक का शव तैरते हुए देखा.साथ ही इसकी सूचना बाहरागोड़ा पुलिस तथा ग्रामीणों को दिया. सूचना पाकर बाहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.फिर जाँच पड़ताल करके शव को स्थानीय लोगों की सहायता से पानी से बाहर निकाला तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया गया .साथ ही पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राजू सिंह विगत सात मई की शाम को घर से निकला था. देर रात को घर नहीं आने के कारण परिजनों ने आसपास के गाँव में एवं रिश्तेदारों घरों में खोजबीन की मगर किसी प्रकार का पता नहीं चला.वहीं शुक्रवार की सुबह नदी पर शव मिलने की सूचना प्राप्त होते हैं युवक की पहचान की गई. लाश मिलने पर परिजनों ने किसी के ऊपर संदेह नहीं किया है. पुलिस अपना जांच पड़ताल में जुटी हुई है.