न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बाहरागोड़ा एनएचआई के डायरेक्टर एकता कुमारी ने गुरुवार को बहरागोड़ा पहुंचकर सर्विस सड़क निर्माण की निरीक्षण किया.इस दौरान स्थानीय लोगों ने डायरेक्टर एकता कुमारी ने देखकर पहुंचकर सर्विस सड़क निर्माण धीमी गति और सर्विस सड़क में गड्ढा खोदाई हो रही है,मगर काम प्रगति नहीं देखी जा रही है.सड़क की धूल से स्थानीय लोगों और राहगीर परेशानी के बारे में अवगत कराया.इस दौरान डायरेक्टर एकता कुमारी ने निर्माणकारी जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों को कहा कि ये त्रिवेणी संगम स्थित बहरागोड़ा जो झारखंड उड़ीसा पश्चिम बंगाल सड़क है जो तीन राज्यों के सड़क जोड़ती है.सड़क पर नियमित पानी डाले और सर्विस सड़क निर्माण में तीव्र लाए,जो सड़क बारिश से गड्ढा हो जा रही तत्काल उसे समतलीकरण करे. दो तीन बार दिन में पानी का छिड़काव करे. ग्रामीण को बताया गया कि सड़क निर्माण में कमी पाए जाने से मुझे दूरभाष पर जानकारी दे.
पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने सर्विस सड़क का लिया जायजा
पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने सर्विस सड़क की जर्जर स्थिति हालत को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कलियाडिंगा ओवरब्रिज के पास सड़क की जायजा लिया.इस दौरान लोगों ने बताया सर्विस सड़क सभी साइड में सड़क को उखाड़ कर रख दिया गया .निर्माण कार्य में प्रगति नहीं देखने को मिल रही है.धूल से स्थानीय दुकानदार और राहगीर काफी दिक्कत हो रही है.इस दौरान एन एच आई के साइड इंजीनियर धनश्याम कुमार और निर्माणधीन कंपनी के कर्मचारियों को पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने बताया कि ये त्रिवेणी संगम स्थित बहरागोड़ा अवस्थित है,बड़े पैमाने वाहन आवागमन कर रही है.
सर्विस सड़क निर्माण का शिलान्यास जनवरी को हुई है, मई महीने तक काम में लापरवाही क्यों है,जो आवागमन करने में वाले राहगीर की हालत को धीरे धीरे नाजुक स्थिति हो रही है,इस सड़क से कितने स्कूल के बच्चों हर दिन यातयात कर रहे है,सड़क की जजर्र हालत के कारण कभी भी बड़ी हादसा होने की संभावना बनी हुई है.
हर हाल में एक साइड सड़क निर्माण जल्द सेजल्द पूरा करे,नहीं तो एक सप्ताह में तीव्र आंदोलन होगी.एन एच आई के साइड इंजीनियर धनश्याम कुमार ने बताया जल्द से जल्द काम शुरू करने बात बताई,कल इस सर्विस सड़क को बड़े उप पदाधिकारी के साथ बैठक होगी. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,मिंटू पाल,निर्मल दुबे, तापास महापात्र,विजय दत्ता, मदन मन्ना, गुरु चरण मंडी,रास बिहारी साहू,सुदीप पटनायक, मिठू घोष,अरुण बारिक,सुमित माइति,शांति गोपाल दास, डमा ओझा आदि मौजूद थे.