न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बीते गुरुवार देर रात सर्प दंश के शिकार दो किशोरों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया. सर्प दंश से पीड़ित किशोर 13 वर्षीय सेलम चंपिया छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाटकुड़ी का रहने वाला है. वहीं 14 वर्षीय करण अंगरिया मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाघरा का रहने वाला है.
अस्पताल में भर्ती सर्प दंश से पीड़ित दोनों किशोरों का डॉक्टरो के देख रेख में उपचार चल रहा है. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ सेलम चंपिया रात 08 बजे नदी में नहाने के लिए गया हुआ था. इस दौरान एक जहरीले सांप ने उसके बांये पैर में काट लिया. वहीं, करण अंगरिया देर शाम तालाब में कपड़ा धोने के लिए गया था. कपड़ा धोने के लिए तालाब किनारे रखे पत्थर को हटा रहा था. तभी पत्थर के नीचे कुंडली मारे जहरीले सांप ने उसके बांये हाथ पर काट लिया. जहां मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती दोनों पीड़ित किशोरों का डॉक्टरो के देख रेख में उपचार चल रहा है.