अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: सोनाहातु थाना क्षेत्र के मारांगकीरी गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जाहेरडीह गांव निवासी अशोक महतो के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम अशोक महतो बाइक लेकर घर से निकले थे. देर रात उनकी बाइक अचानक असंतुलित होकर मारांगकीरी गांव के समीप गहरी नहर में जा गिरी. घटना के समय अंधेरा होने के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई.
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने नहर में बाइक और युवक को देखा, जिसके बाद तुरंत सोनाहातु थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: गढ़वा के भंडरिया थाने में स्कूली बालिकाओं ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की कलाई पर बांधी राखी