न्यूज़11 भारत
लोहरदगा/डेस्क: लोहरदगा जिला के कैरो प्रखंड में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (विज्ञापन संख्या-01/2024) में सफल उम्मीदवारों के साक्षात्कार के उपरांत अंतिम परीक्षाफल में प्रखंड क्षेत्र से दो होनहार लड़कों ने सफलता प्राप्त करते हुए अपने गांव ही नहीं प्रखंड जिले का नाम रौशन किया. 17वां रैंक प्राप्त करने वाला प्रखंड क्षेत्र के गराडीह निवासी किसान व्यवसायी मकसूद खान का सुपुत्र गुलाम रजा है.
वहीं 96वां रैंक प्राप्त करने वाला टाटी खरता निवासी सेवानिवृत अंचल अमीन प्रदीप शुक्ला का सुपुत्र कृष्णा कुमार शुक्ला है. इनके सफ़लता से प्रखण्ड क्षेत्र में खुशी का माहौल है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. गुलाम रजा के छोटे चाचा वसीम अकरम ने बताया कि गुलाम रजा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से शुरू हुई. बाद में वह लोहरदगा डिभाइन स्पार्क स्कूल से मैट्रिक, मारवाड़ी कालेज रांची से आई कॉम और संत जेवियर कॉलेज रांची से स्नातक की पढ़ाई की ओर रांची व दिल्ली में रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुड़ गया.