झारखंडPosted at: जुलाई 31, 2025 कुडू में 33 कार्टन में रखीं अवैध अंग्रेजी शराब 779 बोतलों की बड़ी खेप पकड़ी गयी, एक गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
कुडू/डेस्क: कुडू-चंदवा मुख्य पथ पर ग्राम टीको स्थित रवि साहू के ईंट भट्ठे के समीप अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ब्लू रंग के पियागो मालवाहक टेम्पो को ईंट भट्ठे के समीप रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान अवैध रूप से ढोई जा रही खेप से कुल 33 कार्टन में भरी 750 मिलीलीटर की '3 कोइंस व्हिस्की' की 779 बोतलें बरामद की गईं। मौके पर ही शराब जब्त कर ली गई साथ ही कुडू के बरहनिया मुहल्ला निवासी प्रदीप महली उर्फ बबलू, पिता रामू महली को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये शराब कहां से लाई जा रही थी और इसका नेटवर्क किन-किन क्षेत्रों तक फैला हुआ है.