न्यूज़11 भारत
लोहरदगा/डेस्क: उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिला के विकास कार्यों को गति देने हेतु सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय रखे जाने का निर्देश दिया. बैठक में भंडरा व सेन्हा में आंगनवाड़ी केंद्र हेतु भूमि चिन्हितिकरण, नगर परिषद क्षेत्र में शवदाहगृह में विद्युत कनेक्शन, नगर परिषद में आवास बोर्ड हेतु भूमि चिन्हितिकरण, बस स्टैंड के लिए भूमि चिन्हितिकरण, राशन कार्डधारियों को आयुष्मान कार्ड से जोड़े जाने, कला केंद्र भवन के लिए भूमि चिन्हितिकरण, गव्य विकास कार्यालय लोहरदगा के जर्जर भवन की मरम्मति, स्प्रिंग शेड के स्पॉट चिन्हित करने, वन पट्टा के लिए प्रस्ताव संबंधित चर्चा की गई और निर्देश दिए गए.
प्रखंड क्षेत्रों में जलजमाव व कीचड़मय पथों में स्टोन-डस्ट और बालू भराव का निर्देश दिया गया.
स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया. लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त पुलों और खतरा के निशान से ऊपर बह रही नदी व नालों को पार नहीं किये जाने के लिए आवश्यक अपील ग्रामीणों से किये जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही, निर्देश दिये गया कि इस संबंध में नजदीक के गाँव से लोगों की टीम गठित कर ली जाए तो खतरे की स्थिति में प्रशासन को सूचित कर सकें. मुखिया को भी सतर्क रखें.
आज की बैठक में डीएफओ अभिषेक कुमार, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.