न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. किशोरपुरा गांव के एक कुएं से महिला का अधूरा शव बरामद हुआ, जो दो बोरियों में बंद था. हैरानी की बात यह है कि शव से सिर, हाथ और पैर गायब थे, जिससे पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, गांव के किसान विनोद पटेल रोज की तरह खेत की रखवाली करने पहुंचे थे. महोबा रोड के पास स्थित कुएं से तेज बदबू आने पर उन्होंने झांका तो पानी में दो बोरियां तैरती नजर आई. ग्रामीणों को बुलाकर बोरियां बाहर निकाली गई और जैसे ही उन्हें खोला गया, हर किसी की सांसें थम गई. एक बोरी में गर्दन से कमर तक का हिस्सा था, जबकि दूसरी में कमर से जांघ तक का हिस्सा मिला. लेकिन इन सब में हैरानी की बात ये है कि महिला के दोनों हाथ, दोनों पैर और सिर गायब हैं.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव के बरामद हिस्सों को कब्जे में लेकर बाकी के हिस्सों की तलाश शुरू कर दी हैं. आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं. एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि शव काफी पुराना है, जिससे शिनाख्त में दिक्कत आ रही हैं. पोस्टमार्टम के बाद आगे की जांच जारी रहेगी.