न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के अंदर 15 अगस्त को एनुअल टोल पास की स्कीम शुरू होने जा रही हैं. इस पास की मदद से एक साल तक टोल पर मोती स्कीम देने की जरुरत नहीं पड़ेगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस पास के बारे में बताया था कि नए एनुअल फास्टैग के जरिए सिर्फ 15 रुपए में टोल प्लाजा पार किया जा सकेगा. इस पास की रकम 3000 रुपए रखी गई हैं, जिसमें 200 ट्रिप शामिल होंगी. एक यात्रा का मतलब एक बार टोल प्लाजा पार करना हैं. यानि प्रति टोल खर्च केवल 15 रुपए ही खर्च होंगे. इस टोल पास को कहां से बनवाया जाएगा और ये काम कैसे करेगा, चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.
FASTag एनुअल पास क्या है?
सालाना टोल पास एक तरह की प्रीपेड टोल स्कीम हैं, जिसे खास तौर से कार, जीप और वैन जैसे नॉन कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल के लिए शुरू किया जा रहा हैं. नए पास की घोषणा करते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि इसका उद्देश्य 60 किलोमीटर के दायरे में स्तिथ टोल प्लाजा से जुड़े लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करना और सिंगल, अफॉर्जेबल लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सरल बनाना हैं. टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम को काम करके, भीड़भाड़ को काम करके और विवादों को काम करके, वार्षिक पास के उद्देश्य लाखों प्राइवेट व्हीकल ओनर्स के लिए एक फास्ट और आसान यात्रा का अनुभव देना हैं.
नया टैग खरीदने की जरुरत नहीं
इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको नया टैग खरीदने की जरुरत नहीं हैं, बल्कि ये आपके मौजूदा FASTag से जुड़ जाएगा. सीके लिए आपका मौजूदा FASTag एक्टिव होना चाहिए और आपके व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा हो. NHAI और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रिय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर ही यह योजना लागु होगा. अब आपको बार-बार रिचार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस पास को आप सिर्फ रजिस्टर्ड व्हीकल के साथ ही इस्तेमाल कर पाएंगे.
ऐसे एक्टिव करें फास्टैग एनुअल पास
1. इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने FASTag एनुअल पास को एक्टिवेट करने का तरीका और संबंधित जानकारी जारी की है. कंपनी के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पास को सिर्फ Rajmargyatra मोबाइल ऐप और NHAI पोर्टल के माध्यम से ही एक्टिवेट किया जा सकता है.
2. IHMCL के मुताबिक, एक्टिवेशन के लिए कार चालक को सबसे पहले अपने वाहन और उस पर लगे FASTag की एलिजिबिलिटी वेरिफाई करनी होगी. वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद 3000 रुपए का पेमेंट करना होगा.
3. पेमेंट कंफर्म होने के 2 घंटे के अंदर FASTag एनुअल पास एक्टिवेट हो जाएगा. यह एक्टिवेशन आपके मौजूदा FASTag पर ही होगा, नए FASTag की खरीदने की जरूरत नहीं है. एनुअल पास की वैलिडिटी एक साल तक या 200 टोल पास तक होगी.
7000 रुपए तक की बचत होगी
IHMCL की नई FASTag एनुअल पास स्कीम में 200 यात्राओं के लिए केवल 3000 रुपए देने होंगे. एक यात्रा का मतलब एक बार टोल प्लाजा पार करना है, यानी प्रत्येक टोल का खर्च सिर्फ 15 रुपए होगा. वर्तमान में 200 बार टोल पार करने पर करीब 10,000 रुपए खर्च होते हैं, लेकिन इस नई स्कीम से पैसेंजर व्हीकल मालिकों को करीब 7000 रुपए की बचत होगी. यह पास 1 साल तक वैलिड रहेगा. यदि कोई वाहन 200 टोल सालभर से पहले ही पार कर लेता है, तो इसकी वैलिडिटी समाप्त हो जाएगी और आपको फिर से रिचार्ज करना होगा.