झारखंडPosted at: अगस्त 27, 2025 आपसी विवाद में हत्या करने के मामले में दो सगे भाई बंधनू और अनिल उरांव को आजीवन कारावास की सजा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपसी विवाद में हत्या करने के मामले में दो सगे भाई बंधनू उरांव और अनिल उरांव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही दोनों पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं भरने पर उसे 6 माह का अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. अपर न्याययुक्त योगेश कुमार की कोर्ट ने ये सजा सुनाई है.
15 नवंबर 2020 को शिवा कुमार राम की हत्या हुई थी. आपसी विवाद में आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को दूसरे जगह पर छुपा दिया था. घटना को लेकर मृतक के पिता ने पिठोरिया थाना में कांड संख्या 142/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था. गिरफ्तारी के बाद से दोनों दोषी जेल में बंद हैं. दोनों दोषी पिठौरिया थाना क्षेत्र के दुबसिया गांव के निवासी है.