विश्वकर्मा भारती/न्यूज 11 भारत
बेरमो/डेस्क: भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डी ए वी कथारा के प्राचार्य सह झारखंड जोन-आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ. जी.एन. खान ने वृक्षारोपण कर आयोजन की शुरुआत की. विद्यार्थियों ने भी अति उत्साहित होकर शिक्षक -शिक्षिकाओं की मदद से लगभग 100 से अधिक फलदार पौधे लगाए.
प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं.उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को सम्मान देने के साथ - साथ पर्यावरण की सुरक्षा एवं उसके अस्तित्व को बचाए रखना है. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण की स्थिति बद से बदकर हो चुकी है.पेड़ों की कमी के कारण प्राकृतिक आपदाएं आए दिन अपना भयंकर रूप लेकर सामने आ रही है.
जलवायु परिवर्तन के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने जैसी घटनाएं आम हो गई हैं .कहीं अल्प दृष्टि तो कहीं अनावृष्टि हो रही है, ग्लेशियर पिघल रहे हैं, प्रदूषण विनाशकारी स्तर तक पहुंच चुका है. यदि हम अभी भी न जागे तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी. अपनी धरती मां के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन एवं इसे हरा -भरा बनाए रखने के लिए हमें वृक्षारोपण के लिए कृत संकल्पित होना पड़ेगा.
विद्यालय के नन्हे-मुन्नों ने प्राचार्य के संभाषण से प्रेरित होकर यह प्रण लिया कि वह प्रत्येक वर्ष अपने जन्म दिवस पर एक पेड़ अवश्य लगाएंगे और सभी पेड़ पौधों की सुरक्षा भी करेंगे. वह किसी तरह अपनी धरती को प्रदूषित नहीं होने देंगे. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, सुजला के, मंतोष कुमार , प्रेम तिवारी, भोलानाथ मुखर्जी,के.के. पाण्डेय,कुमारी ज्योति, रंजीता सिंह, पूजा सिंह, सोनाली सिंह,पूजा भारती, मनीषा, गुंजन कुमारी,मंजूश्री, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न