ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भोजूडीह, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय भोजूडीह व मध्य विद्यालय भोजूडीह बोकारो में शुक्रवार को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को तंबाकू से होने वाले जनित रोगों से अवगत कराया गया. साथ ही सभी को तंबाकू छोडने से क्या फायदे है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
इस दौरान जिला परामर्शी मो असलम द्वारा बच्चों को बताया गया कि भारत में मुंह का कैंसर एक बढता हुआ गम्भीर समस्या है, जो मौत का कारण बनता है. राज्य में कुल आबादी का लगभग 38.9 प्रतिशत लोग तंबाकू का उपयोग किसी न किसी रूप में करते हैं. जिसमें 59.7 प्रतिशत पुरूष है और 17 प्रतिशत महिलायें. 13 से 15 आयु वर्ग के 5.1 प्रतिशत बच्चे राज्य में तंबाकू का सेवन करते हैं. जो कक्षा सात से 10 के छात्र होते हैं. इसलिए हम लोगो में से कोई तंबाकू खाता है और वह आज से छोडना शुरू करता है तो उसका आगे चलकर बहुत फायदा नजर आयेगा. तंबाकू छोडने के अगले आठ घण्टे में ही आक्सीजन का स्तर सामान्य होने लगता है. साथ ही अगले 24 घंटे में हार्ट अटैक का खतरा कम होने लगता है. 72 घंटे में फेफडों की कार्य क्षमता में सुधार होने लगता है. एक महीने में खांसी और सांस की तकलीफ कम होने लगती है.
12 महीने में दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है. पांच वर्षोे में स्ट्रोक का जोखिम कम हो जाता है.कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य आलोक राज, भूदेव शर्मा एवं पंकज कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.