ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत चंदनकियारी प्रखंडों में पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले भाजपा नेता एवं जिला परिषद सह जिला योजना समिति सदस्य उत्तम कुमार दास को चंदनक्यारी विधानसभा में जिला कृषि एंव भूमि संरक्षण विभाग का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है. सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी और प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने बधाई दी.
नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि को बधाई देते हुए कहा कि सांसद ने क्षेत्र की स्थिति व सामाजिक कार्य में सक्रिय रहने वाले पार्टी के नेता को प्रतिनिधि बनाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है, जो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि आमजनों को अपनी समस्या सांसद तक पहुंचाने में कोई परेशानी नही होगी और क्षेत्रीय विकास की गति भी तेज होगी. वहीं नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि उत्तम कुमार दास ने नयी जिम्मेवारी के लिए आभार जताते हुए क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को रूबरू कराने एवं आम जनता के कार्यों को निष्पादन करने को अपना लक्ष्य बताया है.