प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के कुसुम्बाहा बाजार के समीप शुक्रवार की देर शाम को सड़क पार कर रहे मारासिली गांव निवासी अनिल उरांव 40 वर्ष को एक अज्ञात पिकअप वाहन ने कुचल दिया,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद वहां मौजूद आजसु नेता मंदीप महली सहित कई ग्रामीणों द्वारा तत्काल उसे वहां से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पत्नी जसिंता उरांव ने बताया कि उसके पति उससे बिना बताए ही कुसुम्बाहा बाजार गए हुए थे. उसने अपने पति को पैसे मांगने पर नहीं दिया था और बाजार जाने से मना भी किया था. फिर भी वह उसकी बात नहीं माना और किसी से पैसा मांग कर बाजार चले गए थे, लेकिन देर शाम को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.
इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसकी पत्नी, तीनों बेटियों सहित परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है. मृतक अनिल उरांव मारासिली गांव का रहने वाला था, परंतु अपने ससुराल कुसुम्बाहा गांव में ही फिलहाल रह रहा था. मृतक की तीन पुत्रियां हैं. वह अपना परिवार का मजदूरी करके भरण पोषण करता था, लेकिन अब तीन बच्चों के सर से उसके पिता का साया उठ जाने से बच्चों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है.
इधर घटना की सूचना मिलने पर मारासिली पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव, भरनो थाना के सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी सदल बल भरनो अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल शव को अस्पताल परिसर में ही रख दिया जा रहा है. शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: विधायक उज्ज्वल कुमार दास ने मयूरहंड में की विभागवार समीक्षा, जनहित में दी सख्त हिदायतें