न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल होल रहा है, लंदन में हिंदुस्तान व पाकिस्तान के शख्स आपस में बहस करते हुए वीडियो वायरल हो रही है. इसमें आप सुन सकते हैं कि भारतीय मुल के व्यक्ति का सवालों के जवाब में पाकिस्तान के नागरिक भारत को अपना दुश्मन बता रहा है. वीडियो में एक ऑनलाईन बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया के एक एक्स प्लेटफार्म पर वीडियो को शेयर किया जा रहा है. इसमें लंदन की एक ट्रेन में भारत व पाकिस्तान मूल के वासी के बीच बहस छिड़ गई है. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सफेद टी-शर्ट में पाकिस्तानी शख्स
इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि कैसे भारत का एक व्यक्ति सफेद शर्ट पहन कर शांति से पाकिस्तानी नागरिक से सवाल कर रहा है, सवाल पूछता है कि क्या आप पाकिस्तानी हैं. इसपर अगले का जवाब आता है कि हां पाकिस्तानी हूं, इसपर शख्स बोलता है कि मै भारतीय हूं और हमें कोई आपत्ति नहीं है कि आप पाकिस्तानी हैं. इस पर पाकिस्तानी व्यक्ति से पूछता है कि आपको कई आपत्ति है क्या.. इस पर अगले का जवाब आता है कि हां भारत के लोग दुश्मन होते हैं.
जवाब सुन चौंका भारतीय नागरिक
यह जवाब सुनकर इंडियन व्यक्ति चौंक जाता है और एक बार फिर दोहराता है इस पर फिर से अगले का जवाब सहमति में सर हिलाते हुए आता है. इंडियन व्यक्ति शांत रहते हुए कहता है कि मुझे कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन तेरा ये जवाब वायरल होने वाला है. इस पाकिस्तानी व्यक्ति बोलता है ठीक है इसे तुम वायरल कर दो.
नफरत सिर्फ अपने देश में नहीं लंदन में भी
कुछ ही देर में पाकिस्तानी आदमी अगले स्टेशन में उतर जाता है, इस घटना के बाद ऑऑनलाई एक बहस शुरु हो गई है. एक यूजर ने लिखा है, पाकिस्तान के द्वारा खुले आम ये स्वीकार करना कि हम दुश्मन है उनकी नफरत सीमाओँ से भी गहरी है. सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि लंदन के ट्रेनों में भी.