प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: रियाडा स्थित राधा गोपाल इस्पात फैक्ट्री प्रबंधन पर दो अलग-अलग प्राथमिकी बरही थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें मारपीट, जान से मारने की धमकी और पत्रकार से अभद्र व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पहला मामला कोनरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो. सगीर की ओर से दर्ज कराया गया है. उन्होंने बरही थाना में कांड संख्या 285/25 के तहत फैक्ट्री संचालक पवन गर्ग, उनके पुत्र सुमित कुमार गर्ग, नरेश कुमार गर्ग, विकास छावड़ा और मैनेजर रामनारायण सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है.
आरोप है कि उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी और उनकी उंगली में पहनी सोने की अंगूठी छीन ली. दूसरी प्राथमिकी पत्रकार शोएब अख्तर द्वारा दर्ज कराई गई है, जिसका बरही थाना कांड संख्या 286/25 के रूप में मामला दर्ज किया गया है.