न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में 17 से 19 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रहे "ईस्ट टेक डिफेंस एक्सपो" के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा. यह जानकारी रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दी. यह भव्य आयोजन खेल गांव परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर की रक्षा तकनीक से जुड़ी कंपनियां और संस्थाएं भाग लेंगी. आयोजन का उद्देश्य देश की रक्षा तैयारियों में स्वदेशी तकनीक और नवाचार को बढ़ावा देना है.
संजय सेठ ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी आमंत्रित किया जाएगा. आयोजन के दौरान रक्षा क्षेत्र में उभरती तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा और नीति निर्माताओं, सेना अधिकारियों, उद्योगपतियों व युवाओं को एक मंच पर लाने की कोशिश होगी. ईस्ट टेक डिफेंस एक्सपो झारखंड के लिए न केवल औद्योगिक बल्कि रणनीतिक दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है.