झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2025 बरही-तिलैया रोड पर बुलेट और ऑटो की टक्कर, दो घायल, एक की हालत गंभीर
सामाजिक कार्यकर्ता मो. ताबिश ने तत्परता दिखा पहुंचाया अस्पताल

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग/डेस्क. बरही तिलैया रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक बुलेट और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बुलेट सवार दो युवक घायल हो गए. मौके पर मौजूद भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता मो ताबीश ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को अस्पताल भेजवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मो ताबीश बरही से तिलैया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने हादसा होते देखा और तत्काल सहायता प्रदान करते हुए प्रशासन और एंबुलेंस को सूचित किया. बरही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अनुमंडल अस्पताल बरही पहुंचाया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान बरही प्रखंड के पोड़ैया गांव निवासी अभिषेक कुमार यादव उम्र 25 वर्ष, पिता स्व. इंद्रदेव यादव के रूप में हुई है. अभिषेक अपने रिश्तेदार के साथ विष्णुगढ़ जा रहे थे. घटना के वक्त वे हाईवे पर चढ़ रहे थे, तभी ऑटो से उनकी बुलेट की टक्कर हो गई. घटना की सूचना पाकर बरही थाना के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ कर दी. घायल अभिषेक यादव को बेहतर इलाज के लिए 10 मिनट में अस्पताल पहुंचा दिया गया.