पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए माइंस नगरी सेरेंगदाग क्षेत्र के चूल्हामाटी गांव से लगभग 1 लाख रुपये की सखुआ की बोटा को शनिवार को जब्त कर लिया है. सखुआ की लकड़ी को अवैध रूप से काट कर एक पिकअप वैन में भरकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन वन विभाग की टीम की सतर्कता से तस्करों का यह मंसूबा विफल हो गया.
जानकारी के अनुसार, वन विभाग के अधिकारी शेखर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सखुआ की लकड़ी की एक बड़ी खेप को तस्करी के लिए में पिक अप में लोड कर ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम वनरक्षी सनील राम के नेतृत्व में टीम गठित कर चूल्हामाटी गांव में जाल बिछाया. वन विभाग की टीम को देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया.
जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें अवैध रूप से भरी हुई सखुआ की लकड़ी के बोटे पाए गए, जिसकी अनुमानित राशि लगभग 1 लाख रुपये है. वन विभाग ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. फॉरेस्टर शेखर सिंह के द्वारा अवैध वनों की कटाई को रोकने हेतु एवं बॉक्साइट उत्खनन को भी रोकने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है जिससे बॉक्साइट माफिया एवं लकड़ी तस्करों में भय का मौहाल व्याप्त हो गया यह क्षेत्र खनिज संपदा से परिपूर्ण है जिसमें बॉक्साइट एवं लकड़ी प्रचुर मात्रा में प्रयुक्त है जिसके कारण बॉक्साइट माफिया लकड़ी तस्कर अवैध कार्यों को अंजाम देकर मालामाल हो रहे थे लेकिन फॉरेस्टर सिंह के द्वारा उनके मां मंसूबे में लगातार पानी फेरते हुए लगातार इसे रोकने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं और हद तक वनों की कटाई एवं बॉक्साइट की अवैध तस्करी को रोकने में इन्होंने सफलता हासिल की है.
अवैध लकड़ी कटाई के एवं लकड़ी तस्कारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी - फॉरेस्टर शेखर सिंह
वही इस संबंध में फॉरेस्टर शेखर सिंह ने कहा कि अवैध वन कटाई और लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए उनकी कार्रवाई जारी रहेगी. इसी निमित्त आज भी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सखुआ की लकड़ी से लदे पिकअप वाहन को जब्त किया गया. उन्होंने यह भी बतलाया कि bs6 मॉडल गाड़ी होने के कारण गाड़ी जप्त स्थल पर ही गार्ड की निगरानी में रखा गया है जिससे लाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जल रथ बना आकर्षण का केंद्र, 105 किमी रथ खींचकर सावन की आखिरी सोमवारी को भक्त करेंगे बुढ़वा महादेव में जलार्पण