प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: सावन के अंतिम सोमवारी को जलार्पण करने को महुदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर विजेता युवा क्लब कांवरिया संघ परेवातरी के द्वारा भव्य रथ का निर्माण किया गया है उक्त रथ में गणेश, शंकर एवं शिवलिंग विराजमान के साथ-साथ भैरवी नदी का जल को लेकर शिव भक्त नंगे पांव रथ को खींचकर बाबा बुढ़वा महादेव में 4 अगस्त सोमवार को जलार्पण करेंगे. जलार्पण को लेकर शिव भक्तों में उत्साह की कमी नहीं है, अहले शनिवार सुबह को ही भक्त शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तीके मंदिर से जल उठा कर नंगे पांव नाचते झूमते हुए प्रस्थान किया, उत्साह में चार चांद लगाने के लिए बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने जल रथ को खींचकर श्रद्धालु भक्तों का मनोबल को बढाने का काम किया. इनके अलावा आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा,प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा, प्रवक्ता तपेश्वर कुमार तापस, सुरेश दांगी, संजय कुमार,दिनेश कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.जल पद शोभा यात्रा में विजेता युवा क्लब कांवरिया संघ परेवातरी के 200 शिव भक्त शामिल हैं जिनमें मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सचिव ज्ञानचंद कुमार उर्फ ज्ञानी, कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार, उपाध्यक्ष रिंकू कुमार, सहसचिव अप्पू कुमार, राजू कुमार, अर्जुन कुमार, इंद्रनाथ कुमार, राहुल कुमार, शिवराज कुमार, विजय कुमार, लकी कुमार, रवि कुमार, सूरज कुमार, अनुज कुमार, पंकज कुमार, शशि कुमार, रंजीत कुमार समेत सैकड़ो महिला पुरुष शामिल है. इसके अलावा बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र से तीन दर्जन से अधिक क्लब अखाड़े के द्वारा जलपद शोभा यात्रा की शुरुआत शनिवार को गई है. जो सोमवार को बाबा बुढ़वा महादेव में जलाभिषेक करेंगे.