संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखंड स्थित अमतरो पंचायत के ढिलुआ मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को किया गया. आयोजन से पूर्व सभी अतिथियों को आयोजकों द्वारा गमछा देकर सम्मानित किया गया. जिला परिषद सदस्य पवन कुमार चौधरी ने फीता काटकर एवं फुटबॉल का किक मारकर टूर्नामेंट का प्रारंभ किया. आयोजकों ने कहा टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. मैच में प्रथम स्थान लाने वाले को 14 हजार, द्वितीय स्थान लाने वाले को साढ़े आठ हजार, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान लाने वाले को 4-4 हजार के अलावा सभी को कप दिया जाएगा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र राजवंशी, मेवालाल राजवंशी, बिनोद हांसदा, प्रेम मुर्मू, राजेश बास्के, चारो मुर्मू, राजेश बास्के, सुबोध कुमार समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे