न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस-RJD के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि राजनीति की नफ़रत में डूबे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने न केवल बिहार की संस्कृति का अपमान किया है, बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का तिरस्कार किया है. भारत की संस्कृति में ‘मां’ पूज्य होती है. मां त्याग, तपस्या, संस्कार और ममता की सजीव प्रतिमूर्ति होती है. मां का अपमान करना केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारतीय सभ्यता और संस्कारों का अपमान है.
आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि कांग्रेस-आरजेडी को समझना चाहिए कि जिस मां ने गरीबी में रहकर बेटे को ईमानदारी, परिश्रम और राष्ट्रसेवा के संस्कार दिए, उसी मां के आशीर्वाद से आज भारत को विश्वपटल पर नई पहचान मिली है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस कुकृत्य के लिए अविलंब देशवासियों और हर मां से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सच यह है कि इंडी ठगबंधन के नेताओं को हजम नहीं हो रहा कि एक गरीब मां का बेटा आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में विराजमान है. विदेशी सोच वाले लोग मां की ताक़त और उसके आशीर्वाद का महत्व क्या जानें!