संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार आदिवासियों और मूलवासियों के हितों की अनदेखी कर रही है.
आदिवासियों के शोषण का आरोप
रघुवर दास ने कहा कि सरकार सिर्फ आदिवासियों और मूलवासियों की बात करती है, लेकिन उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं कर रही. उन्होंने सूर्या हांसदा मामले का हवाला देते हुए दावा किया कि सरकार जानबूझकर आदिवासियों का शोषण कर रही है. उनके अनुसार, अब झारखंड के आदिवासियों का सरकार पर से भरोसा उठ चुका है.
सरकार नहीं, सिंडिकेट चला रहा है राज्य
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में अब सरकार नहीं, बल्कि एक सिंडिकेट चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भू-माफिया, पत्थर-माफिया और बालू-माफिया मिलकर राज्य चला रहे हैं. दास ने कहा कि यही वजह है कि राज्य में हर चीज की कमी है और सरकार जनता की भलाई के बजाय इन माफियाओं के हितों को साधने में लगी हुई है.