प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 30 अगस्त यानी शनिवार को सुबह 10:00 बजे गढ़वाटाड़ मैदान में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया जाएगा. इस स्टेडियम का शिलान्यास मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह करेंगे.
खेल प्रेमियों और स्थानीय युवाओं में इस खबर से उत्साह है. उनका कहना है कि स्टेडियम बनने से खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतर मंच उपलब्ध होगा. ग्रामीणों ने विधायक रामचन्द्र सिंह के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि स्टेडियम निर्माण से बरवाडीह प्रखंड खेल के क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा.