न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया के कई अरबपतियों की लिस्ट में काफी उथल-पुथल मच गई है अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के नए टैरिफ की घोषणा के बाद से. गुरुवार को एलन मस्क की संपत्ति 7.7 अरब डॉलर और कम हो गई. इससे मस्क ला अरबपति नंबर वन का ताज खतरे में हैं. लैरी एलिसन तेजी से मस्क के करीब पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर अडानी के अमीरों की टॉप-20 लिस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं. मार्क जुकरबर्ग एक ही दिन में 26.8 अरब डॉलर अपने नेटवर्थ में जोड़ लिए. अब इस साल उनकी कमाई 64 अरब डॉलर हो गई हैं. गुरुवार को उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और मुकेश अंबानी की संपत्ति 1.22 अरब डॉलर घटकर 99.9 अरब डॉलर रह गई. वहीं, टेस्ला के शेयर गिरे तो मस्क 7.70 अरब डॉलर गंवाकर गुरुवार के टॉप लूजर अरबपति रहे. हालांकि, इस वर्ष के टॉप-लूजर भी मस्क हैं. उनकी संपत्ति में 76.5 अरब डॉलर की सेंध लग चुकी है. इस वर्ष के टॉप गेनर्स में लैरी एलियन हैं, जिनकी संपत्ति एक ही साल में 112 अरब डॉलर बढ़ी हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के टॉप-10 अमीरों में 8 टेक्नोलॉजी से
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के टॉप-10 अमीरों में 8 टेक्नोलॉजी से हैं.पहले पर है एलन मस्क, जो टेस्ला, स्पेसएक्स से हैं. दुसरे में है लैरी एलियन ओरेकल से हैं. तीसरे में मार्क जुकरबर्ग जो मेटा से हैं. चौथे पर जेफ बेजोस (अमेजन) , 5 वें पर स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट से हैं. छठे पर लैरी पेज गूगल-अल्फाबेट से हैं. 7 वें सर्गी ब्रिन गूगल-अल्फाबेट से हैं. 8 वें पोजिषा पर भी टेक्नोलॉजी से जुड़े एनवीडिया के जेनसन हुआंग हैं. इसके बाद कंज्यूमर सेक्टर से बर्नार्ड अर्नाल्ट और 10वें पर है मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट हैं. अरबपतियों के टॉप-10 पोजीशन में अब लगता है सभी पर टेक दिग्गजों कब्जा हो जाएगा.
यह भी पढ़े: कमरे में बुलाकर कपड़ों का साइज पूछता था मंत्री का पीएस, महिला ने की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार