न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस साल अमरनाथ यात्रा आस्था की बारिश के बीच मौसम की मार झेलती नजर आई. जम्मू-कश्मीर की बर्फीली वादियों में स्थित भगवान शिव के पवित्र धाम अमरनाथ गुफा की यात्रा को खराब मौसम के कारण तय समय से पहले ही रोकना पड़ा हैं. 3 अगस्त से किसी भी श्रद्धालु को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया हैं.
बारिश बनी वजह, रास्ते हुए खतरनाक
अमरनाथ यात्रा हर साल लाखों भक्तों को अपने साथ जोड़ती है, लेकिन इस बार लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने रास्तों को काफी नुकसान पहुंचाया. ट्रैक की स्थिति इतनी बिगड़ गई कि प्रशासन को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे समय से एक हफ्ता पहले ही समाप्त करना पड़ा.अधिकारियों के अनुसार, रास्तों पर जरूरी मरम्मत कार्य शुरू कर दिए गए है ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो.
श्रद्धालुओं की संख्या में आई गिरावट
इस साल 3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त तक चलने वाली थी, लेकिन 3 अगस्त को ही इसे रोकना पड़ा. यात्रा के दौरान कुल 4.14 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. शनिवार को ही 6,497 श्रद्धालु पवित्र गुफा में पहुंचे, जिनमें 4,586 पुरुष, 1,299 महिलाएं, 62 बच्चे, 51 साधु, 5 साध्वियां और 494 सुरक्षाकर्मी शामिल थे. हालांकि, यह संख्या पिछले साल के मुकाबले कम रही. 2024 में 5.10 लाख से अधिक भक्तों ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए थे.
फिर भी नहीं डिगा आस्था का पर्व
मौसम की बाधाओं के बावजूद लाखों श्रद्धालुओं ने इस पवित्र यात्रा में हिस्सा लिया और कठिनाइयों को पार करते हुए बाबा अमरनाथ के दर्शन किए. प्रशासन की समय पर कार्रवाई और सतर्कता से बड़ी दुर्घटनाओं से बचाव हुआ और यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो सकी.