न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोचिए अगर कोई रसोइया सिर्फ 30 मिनट में आपके लिए स्वादिष्ट खाना बना दे और उसके बदले आपसे हज़ारों रुपये चार्ज करे, तो कैसा लगेगा? मुंबई में कुछ ऐसा ही हो रहा है, जहां एक कुक की कमाई सुनकर लोग चौंक गए हैं. एक महिला वकील आयुषी दोशी के ट्वीट ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनके यहां काम करने वाला कुक सिर्फ 30 मिनट काम करके प्रति घर 18,000 रुपये तक चार्ज करता हैं.
5-6 घंटे काम, सैलरी डेढ़ से दो लाख रुपये महीना!
ट्वीट के मुताबिक, यह महाराज रोजाना 10-12 घरों में खाना बनाते हैं. यानी कुल मिलाकर 5 से 6 घंटे काम करके यह कुक हर महीने करीब डेढ़ से दो लाख रुपये तक की कमाई कर रहा हैं. इतना ही नहीं, उन्हें हर घर में चाय, खाना और आराम भी मिलता हैं. अगर कहीं से समय पर पेमेंट नहीं हो, तो बहस नहीं, सीधा काम छोड़ देते हैं.
ट्वीट हुआ वायरल, यूजर्स में मचा बवाल
इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं झटपट सामने आने लगी. कुछ यूजर्स ने इसे पूरी तरह सच माना, वहीं कई लोगों ने इसे 'वायरल होने की चाल' बताया. कई लोगों ने सवाल उठाया कि 30 मिनट में अच्छा और हेल्दी खाना बनाना मुमकिन नहीं हैं. लोगों का मानना है कि इतनी बड़ी फीस में ग्राहक क्वालिटी और समय दोनों चाहते हैं.
आयुषी दोशी ने दी सफाई
जब विवाद बढ़ा, तो आयुषी ने ट्वीट के जवाब में सफाई देते हुए कहा कि ये कोई झूठी कहानी नहीं है, बल्कि मुंबई के पॉश इलाकों में यही रेट चल रहा हैं. अनुभवी कुक्स इस तरह की फीस वसूलते है और उनके काम की डिमांड भी लगातार बढ़ रही हैं.