न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अयोध्या के निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की एक सनसनीखेज धमकी सामने आई हैं. महाराष्ट्र के बीड जिले में शिरूर कसार के एक युवक को इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से यह धमकी मिली हैं. धमकी देने वाले ने खुद को कराची का निवासी बताया है और इस आतंकी साजिश में शामिल होने के लिए युवक को एक लाख रुपये का ऑफर दिया हैं.
ऐसे शुरू हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब युवक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देख रहा था. इसी दौरान, एक पाकिस्तानी अकाउंट से कमेंट को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बातचीत के दौरान, संदिग्ध ने युवक से कहा कि वह अयोध्या के राम मंदिर को RDX से उड़ाना चाहता हैं. उसने इस काम के लिए 50 लोगों की जरूरत बताई और हर व्यक्ति को 1 लाख रुपये देने का वादा किया.
ऑडियो क्लिप में दी धमकी
इस मामले में एक धमकी भरा ऑडियो भी सामने आया हैं. ऑडियो में संदिग्ध कहता है, "सोच के बताओ, हमारे साथ दो, मुंह खोल तुझे अमाउंट चाहिए. हमें अयोध्या का मंदिर आरडीएक्स से उड़ाना है. पचास बंदे चाहिए. आरडीएक्स पहुंच जाएगा. एक-एक लाख मिल जाएंगे बंदे को काम करने का. अगर तू नहीं कर सकता तो किसी का नंबर दे सकता है..."
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
शिरूर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण जाधव ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया हैं. साइबर सेल समेत अन्य एजेंसियां भी इस मामले की जांच में जुट गई हैं. हालांकि, संदिग्ध ने खुद को कराची का निवासी बताया है, लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है कि वह वास्तव में पाकिस्तान का नागरिक है या नहीं.
सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क
इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं. अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर पहले से ही कड़े इंतजाम है और इस धमकी के बाद सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया हैं. पुलिस इंस्टाग्राम अकाउंट और ऑडियो संदेश की तकनीकी जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचा जा सके.