न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. यह नया टैरिफ कल 27 अगस्त 2025 से सुबह 12:01 बजे अमेरिकी समय से लागू होगा. इससे भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो जाएगा, क्योंकि पहले से ही 7 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ पहले ही लगाया जा चुका हैं.
जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के बीच ट्रेड डील पर सहमति नहीं बन पाई हैं. अमेरिका भारत के कृषि और डेयरी सेक्टर में अधिक हिस्सेदारी चाहता है, लेकिन भारत सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई. इसके साथ ही ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने को भी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का कारण बताया हैं.