न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के खरगोन से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई हैं. शादी को महज छह महीने भी नहीं हुए थे और एक नवविवाहिता को उसका ही पति हैवानियत की हद तक प्रताड़ित करने लगा. गैस चूल्हे पर चाकू गरम करके पत्नी के हाथ-पैर, पीठ और यहां तक कि होठों पर दाग देना यह दृश्य सुनने वालों की रूह कंपा देता हैं.
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. यहां मेनगांव थाना क्षेत्र के अवरकच्छ गांव में एक नवविवाहिता को उसके पति ने बुरी तरह प्रताड़ित किया. पीड़िता का नाम खुशबू पिपलिया (23) है, जिसकी शादी इसी साल 2 फरवरी को बड़वानी जिले के अंजड़ निवासी दिलीप पिपलिया से हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद से पति का व्यवहार बदल गया। खुशबू का आरोप है कि दिलीप उसे पसंद नहीं करता था और इसी कारण अक्सर मारपीट करता था. रविवार रात उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. खुशबू ने बताया कि दिलीप ने पहले उसे लात-घूंसों से पीटा, फिर घसीटकर किचन में ले गया. वहां दरवाजा बंद करके उसके हाथ-पैर बांध दिए और सिर पर कट्टा तानकर गैस चूल्हे पर गर्म किए गए चाकू से हाथ, पैर, पीठ और होठों पर दाग दिया.
पीड़िता का कहना है कि पति लगातार कह रहा था कि “तू मुझे पसंद नहीं है, मैंने मना किया था फिर क्यों आई.” खुशबू के मुताबिक यह सब इसलिए हुआ क्योंकि उसकी शादी उसकी इच्छा के खिलाफ हुई थी. घटना के बाद भी जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो पति ने चाकू उसके मुंह में डाल दिया. हालांकि तड़के करीब 4:30 बजे किसी तरह रस्सियां खोलकर वह बाहर निकली और घर पर झाड़ू लगाने वाले व्यक्ति के मोबाइल से अपने परिजनों को सूचना दी.
परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और खुशबू को मेनगांव थाने ले गए. इसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. महिला एएसआई ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए. खुशबू ने यह भी बताया कि ससुराल के अन्य सदस्य घर में मौजूद थे, लेकिन बड़ा कमरा होने के कारण उसकी आवाज उन तक नहीं पहुंच सकी. शुरुआत में उन्होंने आश्वासन दिया कि वे दिलीप को सबक सिखाएंगे, लेकिन बाद में उल्टा उसी को दोष देने लगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पीड़िता का इलाज जारी हैं.