न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन हैं. सूत्रों के अनुसार, आज सत्ता पक्ष सदन के बाहर और अंदर एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन कर सकती हैं.अत्यधिक बारिश से किसानों को हुए नुकसान पर भी बहस हो सकती हैं. इसके साथ ही सरकार किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा कर सकती हैं. सदन में आज अतिवृष्टि पर भी चर्चा होने की संभावना हैं. बता दें कि सदन के दूसरे दिन सदन जोरदार हंगामे के बाद अनुपूरक पूरक बजट को लेकर सदन में चर्चा हुई और साथ ही सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 को लेकर कल सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ.
आज भी सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों के तरफ से सदन के बाहर प्रदर्शन. हाथों में तख्तिया लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों के मुद्दे अलग-अलग हैं. भाजपा अटल क्लिनिक को लेकर तो वही सत्ता पक्ष एस आई आर को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
सदन की कार्यवाही शुरू. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने व्यवस्था के माध्यम से एसआईआर का विरोध किया. उन्होंने कहा, एसआईआर के जरिए वोट चोरी का प्रयास. सदन में गूंजा वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा. विशेष प्रस्ताव पारित करने की मांग. वेल में आया सत्ता पक्ष एसआईआर के खिलाफ. दोनों पक्षों की ओर से सदन में जोरदार नारेबाजी. हंगामे के बाद सदन 12 बजे तक स्थगित कर दी गई हैं.