नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
कामडारा/डेस्क: कामडारा प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान प्रशिक्षण सभागार में शुक्रवार को आईसीएआर लाह अनुसंधान केंद्र नामकुम रांची द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड के कुल 150 लाह किसानों ने भाग लिया, जिनमें फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के 40 लाभार्थी शामिल थे.
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लाह किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से लाह की खेती के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना था.
इस दौरान जेएसएलपीएस, नज इंस्टीट्यूट और उद्योगिनी संस्था, कामडारा के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
कार्यक्रम में लाह वैज्ञानिक- पी. पट माझी,अरबिंद कुमार महतो,प्रशिक्षकों ने किसानों को लाह उत्पादन की आधुनिक तकनीकों और उन्नत विधियों की जानकारी दी.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक लीड- मुकेश कुमार रजक, नारायण साहू,दिनेश कुमार,सूरज कुमार,छोटू मुंडा,प्रदीप तोपनो,कृष्णा साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह प्रशिक्षण लाह किसानों के लिए न केवल तकनीकी ज्ञान बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि उनकी आय और आजीविका में सुधार लाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.
यह भी पढ़ें: कुडू इलाके में झुंड से बिछड़े हाथी का तांडव, आधा दर्जन घरों को बनाया निशाना