प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने की.
बैठक में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुपम एक्का समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि अभियान के तहत हर गांव और हर टोले तक जाकर लोगों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें. साथ ही अब तक चलाए गए अभियान की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की गई.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही फलेरिया जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: पतरातू महावीर मंदिर का 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन सम्पन्न