अमित दत्ता /न्यूज 11 भारत
अड़की/डेस्क: तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा शुक्रवार को अड़की पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपने सहयोगी संतोष कुम्हार की दादी के श्राद्धकर्म में शामिल होकर परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. विधायक ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग का निधन पूरे परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं. विधायक ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की.
श्राद्धकर्म स्थल पर विधायक के पहुँचते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत करते हुए बताया कि ऐसे मौके पर जनप्रतिनिधि का पहुँचना उनके दुख को बाँटने जैसा है. उपस्थित लोगों ने कहा कि विधायक हमेशा सुख-दुःख में ग्रामीणों के साथ खड़े रहते हैं और यही उनकी लोकप्रियता का कारण है.
श्राद्धकर्म कार्यक्रम में विधायक के साथ उनके सहयोगी भी मौजूद थे. मौके पर बासु सेठ, मनोज मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि परिवार को इस कठिन समय में एकजुट होकर रहना चाहिए.
गाँव के वरिष्ठ ग्रामीणों ने दिवंगत महिला को समाजसेवी व धर्मनिष्ठ बताते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद सदैव परिवार और समाज के लिए मार्गदर्शक रहेगा.
यह भी पढ़ें: कुचाई प्रखंड सभागार में पेसा को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ