गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के एनएच 18 किनारे स्थित मेसर्स शारदा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के उल्लंघन के संबंध में शिकायत तथा प्रखंड स्थित उनके कारखाने में कार्यरत लगभग 400 श्रमिकों के अमानवीय शोषण के मामले में हस्तक्षेप की अपील के संबंध में शुक्रवार को मजदूरों ने प्रखंड परिसर में जमकर प्रदर्शन किया.जिसका नेतृत्व ठेकेदार कामगार यूनियन बहरागोड़ा इकाई के सचिव चितरंजन महतो ने किया. प्रदर्शन में कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रम अधीक्षक जमशेदपुर की नाम एक ज्ञापन बीडीओ केशव भारती को सौंपे. सीपीआई(एम) के जिला सदस्य सपन कुमार महतो ने कहा कि कंपनी द्वारा मजदूरों के हक और अधिकार को शोषण कर रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.सभी मजदूरों से अपील किया कि अब हमें एकजुट होने की जरूरत है. मजदूरों के मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
यह है मांगे
फैक्ट्री में लगभग 400 मजदूर का जरूरत है काम करने की स्थिति और कार्य स्थल से जुड़े खतरे और प्रतिकूल प्रभाव बेहद चिंताजनक है, उक्त कंपनी के प्रबंधन द्वारा श्रम कानून का भी घोर उल्लंघन किया जा रहा है इसमें न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का उल्लंघन श्रमिकों पर सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है, अनुसूचित रोजगार श्रेणी के अकुशल श्रमिक की न्यूनतम दैनिक मजदूरी भी 435 रु ठेका श्रमिकों की 505 रुपया है और न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अनुसार चार घंटे ओवर टाइम सहित दैनिक मजदूरी क्रमशः 910 रुपया और 954 होनी चाहिए. जबकि कंपनी का प्रबंध दैनिक मजदूरी 255 रुपया दे रहा है और 4 घंटे के ओवर टाइम के मामले में सिर्फ 350 रु का भुगतान किया जा रहा है. मौके पर श्रमिकों में से शंभू मिश्रा, अभिजीत घोष, शुभम नायक, मदन माहिती, निर्मल नायक आदि उपस्थित थे.